भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब वनडे में भी अपना जलवा बिखेर रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। पहले मुकाबले में भारत ने लंका को चार विकेटों से और दूसरे मुकाबले में दस विकेटों से हरा दिया। भारत को 50 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे भारत ने 25.4 ओवरों में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।
भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने नाबाद 94 और शिफाली वर्मा ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली। शिफाली वर्मा को महिला टीम का सहवाग भी माना जाता है क्योंकि वह उनकी तरह ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती है। इसके साथ ही वह रचनात्मक शॉट खेलने में भी माहिर है। उन्होंने अपनी यही काबिलियत दूसरे वनडे में भी दिखाई। शैफाली ने पैडल स्कूप खेलकर चौका बटोरा, जिसे देख क्रिकेट फैंस दंग रह जाए।
शिफाली ने तेज गेंदबाज अचिनी कुलसुरिया के खिलाफ सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर यह दमदार दर्शनीय शॉट मारा। यह शॉट खेलते वक्त शिफाली का एक पैर पिच के बाहर और एक पैर पिच पर था।
— Picasso (@6icasso) July 4, 2022
दूसरी ओर स्मृति मंधाना ने भी शानदार बल्लेबाजी की। परंतु वह शतक बनाने से मात्र 6 रनों से चूक गई। स्मृति मंधाना ने 83 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 94 रन बनाए। वहीं शिफाली ने अपनी पारी में 71 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाकर 71 रन बनाए।