भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखरी टेस्ट बेहद ही रोमांचक रहा। इंग्लैंड ने भारत को सात विकेटों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में बेहद ही रोमांचक चीजे देखने को मिली। जैसे बुमराह का स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन बटोरना, विराट कोहली और बैरिस्टो के बीच नोक झोंक और इसके साथ ही एजबेस्टन टेस्ट मैच में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली।
दरअसल इंग्लैंड की पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो भारतीय गेंदबाजों द्वारा लगातार बाउंसर फेंके जाने को लेकर ब्रॉड ने अंपायर को कुछ कह रहे थे। जिसके बाद अंपायर केटलबर्ग उनसे काफी चिढ़ से गए थे। अंपायर ने ब्रॉड को डांटा भी परंतु ब्रॉड के भी चुप ना होने के बाद अंपायर और भी गुस्से में आ गए और ब्रॉड को बोलने लगे। ये सब वाक्य स्टंप माइक में कैद हो गया और फिर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
this has killed me https://t.co/fOKgav8xUm
— Abi Slade (@abi_slade) July 4, 2022
वीडियो में आप देख सकते है की केटलबर्ग ने ब्रॉड को लताड़ते हुए कहा, ‘अपनी बैटिंग करो और मुंह बंद कर लो। हमें हमारी अंपायरिंग करने दो, और तुम अपनी बैटिंग करो। नहीं तो तुम फिर से मुश्किल में पड़ जाओगे।’ इसके बावजूद ब्रॉड जब शांत नहीं हुए तो केटलबर्ग ने तेज से कहा, ‘ब्रॉडी… ब्रॉडी… जाओ अपनी बैटिंग करो और मुंह बंद रखो।’