भारत और आयरलैंड के बीच हुई दो मैचों की श्रंखला का दूसरा मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। दूसरे मुकाबले में भारत चार रन से विजयी रहा। हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने निर्धारित बीस ओवरों में 225 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम मात्र चार रनों से यह मुकाबला हार गई। आयरलैंड ने बीस ओवरों में 221 रन बनाए।
आखरी ओवर में उमरान मलिक ने पलटा मैच
आखरी ओवर में आयरलैंड को 6 गेंद में 17 रन की जरूरत थी और उमरान मलिक को हार्दिक ने गेंद सौंपी। हार्दिक पंड्या ने भी अभी तीन ओवर ही फेंके थे और उनके कोटे का 1 ओवर बाकि था परंतु उन्होंने उमरान पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें गेंद सौपीं।
कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच-
पहली गेंद- उमरान ने पहली गेंद लेंथ गेंद डाली । जहाँ बल्लेबाज़ी कर रहे मार्क एडेर ने शॉट खेलने की कोशिश की परंतु गेंद उनके बल्ले को मिस करती हुई कीपर के दस्तानों में चली गई। इसके बाद आयरलैंड को पांच गेंद पर जीत के लिए चाहिए थे 17 रन।
दूसरी गेंद (नो-बॉल)- दूसरी गेंद उमरान मलिक की नो बॉल हो गई। परंतु इस गेंद पर भी आयरलैंड कोई रन नहीं बना सकी।
दूसरी गेंद- दूसरी गेंद पर एडेर ने एक्स्ट्रा कवर एरिया पर चौका जड़ दिया।
तीसरी गेंद- तीसरी गेंद करने आए उमरान लाइन और लेंथ पर कंट्रोल नहीं रख पाए जिसके कारण मार्क एडेर ने शार्ट थर्ड मेन की दिशा में फिर से चौका जड़ दिया। अब आयरलैंड को जीत के लिए 3 गेंद पर 8 रन चाहिए थे।
चौथी गेंद- चौथी गेंद पर मार्क एडेर केवल एक रन लेने में ही कामयाब हुए। अब दो गेंद पर जीत के लिए सात रन चाहिए थे।
पांचवीं गेंद- पांचवी गेंद पर उमरान मलिक ने शानदार वापसी करते हुए यॉर्कर गेंद डाली। इस गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल का बल्ला तो नहीं लगा परंतु उन्होंने फिर भी भाग कर एक रन चुरा लिया। अब आखरी गेंद पर छह रनों की दरकार थी।
छठी गेंद- आखरी गेंद उमरान ने मार्क एडेर को शार्ट लेंथ की गेंद डाली एडेर इस गेंद पर एक ही रन निकाल पाए और भारत ने मैच चार रनों से अपने नाम कर लिया। इस तरह उमरान ने आखरी ओवर में मैच भारत को जितवाया।
14 वें ओवर में लिया अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट
First International Wicket for Umran Malik 💙
Congratulations Jammu & Kasmir Express, Long way to go 🙌
Video – SonySIX @SonySportsNetwk#indvsireland #IREvIND pic.twitter.com/ZTpgaML1wk
— SP SPORTSMAN (@sp_sportsman) June 28, 2022
उमरान मलिक ने अपना डेब्यू पहले मैच में ही कर लिया था। परंतु तब उन्हें मात्र एक ओवर करने का ही मौका मिला। इस ओवर में उन्होंने 14 रन खर्च कर दिए थे। परंतु दूसरे टी20 में उमरान ने शानदार गेंदबाजी की। 14वें ओवर की चौथी गेंद पर उमरान मलिक ने अपने टी 20 इंटरनेशनल का पहला और सबसे खास विकेट हासिल किया। जहाँ उन्होंने लोर्कन टकर को उनके 5 रन के निजी स्कोर पर चहल के हाथों कैच आउट करवाया।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद दीपक हुड्डा ने कप्तान को नजरअंदाज कर इसे दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय