इंग्लैंड के साथ इकलौते टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम लीस्टरशायर के खिलाफ़ अभ्यास मैच खेल रही है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली अपनी पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसी दौरान कोहली ने मैच में कुछ ऐसा करने की कोशिश की, की वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल बल्लेबाजी के दौरान कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जो रूट जैसे मैजिक बैट ट्रिक करने की नकल करते हुए दिखाई दिए। हालांकि विराट कोहली यह करने में नाकाम रहे परंतु इसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रॉल किए जाने लगे। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी विराट कोहली को ट्रोल किया करते हुए रिट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा की, ‘ विराट बल्ले को जो रूट की तरह बैलेंस नहीं दे सके.’
इससे पहले इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच में जो रूट ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर बैट को बिना किसी सहारे के खड़ा किया था। पारी के 23वा ओवर काइल जेमीसन करने के लिए आए। तब जो रूट नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। परंतु तब जो रूट का बल्ला हाथ में नहीं था। लेकिन फिर भी उनका बैट सीधा खड़ा हुआ था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोग इसे रूट का जादू बता रहे है।
Kohli tried to make his bat stand upright like Root 😭 pic.twitter.com/PJh32dsDPH
— Chand (@AbhiShake_18) June 23, 2022
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 246 रन है। पारी में श्रीकर भरत नाबाद 70 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है। इसके इलावा कोई भी बल्लेबाज 35 रन बनाने में भी नाकाम रहा।