भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है। इसके साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इस बड़े मुकाबले के लिए तैयारियों में जुटे हुए है। विराट कोहली अब भले ही टीम के कप्तान ना हो परंतु खिलाड़ी के तौर पर उनके फैंस दुनिया की हर जगह मिल ही जायेंगे। एजबेस्टन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विराट कोहली का एक वीडियो सामने आ रहा है, जो दिखाता है की दुनिया का कोई भी कोना क्यों न हो विराट के फैंस आपको हर जगह मिल ही जायेंगे।
इस वीडियो में विराट कोहली कंधे पर भारी-भरकम किट बैग लेकर प्रैक्टिस के बाद शुभमन गिल के साथ लौटते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, ‘किंग के साथ वॉक, मेरी जिंदगी पूरी हो गई।’ इस वीडियो में विराट कोहली और शुभमन बातचीत करते हुए चले जा रहे हैं और एक कैमरा उनको लगातार फॉलो किए जा रहा है। बीच में विराट रुकते हैं और कैमरे में देखकर बोलते हैं, ‘What’s up?’
𝗪𝗮𝗹𝗸𝗶𝗻𝗴 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝘁𝗵𝗲 𝗸𝗶𝗻𝗴. 👑
My life is complete. #Edgbaston | #ENGvIND pic.twitter.com/Ij6kDbnuAA
— Edgbaston (@Edgbaston) June 29, 2022
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला साल 2021 में आयोजित की गई थी। परंतु तब भारतीय कैंप में कोरोना के चलते आखरी मैच को टालना पड़ा था। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत को अब सीरीज जीतने के लिए बस मैच को ड्रॉ करवाना है। एजबेस्टन में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। साल 2018 में एजबेस्टन में हुए टेस्ट मैच में विराट ने पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे।