भारत बनाम इंग्लैंड तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इसी मैदान पर इंग्लैंड ने सीरीज के आखरी टेस्ट मुकाबले में भारत को सात विकेटों से हराया है। परंतु अब टी20 फॉर्मेट में दोनों के बीच भिड़त होगी। टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया था।
दूसरे टी20 मुकाबले में भारत के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होगी। विराट कोहली पांच महीने बाद इंटरनेशनल टी20 में वापसी करेंगे। इससे पहले वह फरवरी में हुई वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में खेले थे। उसके बाद वह श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेले।
ये भी पढ़ें: किंग कोहली के फैंस को नहीं भाया कपिल देव का बयान, सोशल मीडिया पर मिला ऐसा जवाब
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का फॉर्म लगभग तीन सालों से खराब चल रहा है। आईपीएल में भी कोहली का पारदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले कोहली नेट्स पर खूब प्रैक्टिस कर रहे है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रैक्टिस सेशन का वीडियो भी डाला इस दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे और खुद उन्होंने नेट्स पर कोहली को थ्रो डाउन किया।
टीम में उनकी गैर मौजूदगी के दौरान युवा खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते अब कोहली का टीम में बने रहना आसान नहीं है। टीम में बने रहने के लिए कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ बचे दोनों टी20 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करना होगा।