26 मार्च से आईपीएल के नए सत्र की शुरुआत हो रही है, दो नई टीमों के जुड़ने के साथ ही कई पुराणी टीमों के कप्तान भी बदल गए है ऐसे में निश्चित रूप से यह सीजन काफी अलग होने वाला है। इसी बीच टीम इंडिया के एक दिग्गज का बड़ा बयान आया है जहाँ उनका मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं।
विराट कोहली ने पिछले साल ही आईपीएल में कप्तानी को छोड़ने का फैसला ले लिया था जिसके बाद आईपीएल 2022 की नीलामी में आरीसीबी ने फाफ डुप्लेसी को 7 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हेंने 15वें सत्र के लिए टीम का कप्तान भी नियुक्त किया।
ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने कहा- IPL से टीम इंडिया को मिलेगा भविष्य का कप्तान, गिना दिए 3 नाम
इसी बीच टीम इंडिया के धांसू ऑलराउंडर आर अश्विन ने फाफ डुप्लेसी और आरसीबी को लेकर अपनी राय दी है, आईपीएल में इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले आर अश्विन को लगता है कि अगले सत्र में विराट कोहली आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, डुप्लेसी का आईपीएल करियर समाप्ति की तरफ है, वह दो या तीन साल और खेल सकते हैं, आरसीबी ने उन्हें कप्तान बनाया है यह उनका अच्छा निर्णय है. फाफ बहुत अनुभवी हैं, उन्होंने स्वयं कहा है कि हम उनकी कप्तानी के कौशल में एसएस धोनी की झलक देख सकते हैं.
अश्विन ने आगे कहा, मुझे लगता है कि विराट कोहली पिछले कुछ वर्षों में एक कप्तान के रूप में काफी तनाव से गुजरे हैं, इसलिए यह साल उनके लिए ब्रेक की तरह होगा, अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन्हें कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकता है, ऐसा मेरा मानना है. इस दौरान जब अश्विन से यह कहा गया कि फाफ अपने करियर के अंत में नहीं हो सकते, तो उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर अपने करियर के बैंकएंड पर हैं।
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बताया किन खिलाड़ियों पर आईपीएल में रहेगी सबकी नजर, देखिए रैना की लिस्ट