बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी भारत श्रीलंका टेस्ट सीरीज के आखरी मैच में भले ही विराट कोहली के बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं निकल पाया लेकिन इस मैच में भी टीम इंडिया ने काफी मजबूती से पकड़ बनाई हुई है। टीम इंडिया (Team India) ने मेहमान श्रीलंका के सामने 447 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. दूसरे दिन यानी रविवार का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 रन पर एक विकेट गंवा दिया है।
खेल के दूसरे दिन जब विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब एक अलग ही तरह का वाकया देखने को मिला, जब 3 फैंस सुरक्षा में सेंध लगाकर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ सेल्फी लेने के लिए पिच पर पहुंच गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Crazy love for @imVkohli #INDvsSL #PinkBallTest pic.twitter.com/Ilalxvf1xs
— jayanth a rao (@MTRBISIBELEBATH) March 13, 2022
बता दे कि यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में घटी, उस समय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद लगने के बाद कुसाल मेंडिस को मेडिकल सहायता दी जा रही थी. इसके बाद अपने स्टार खिलाड़ियों को नजदीक से देखने के लिए 3 प्रशंसक ग्राउंड में घुस आए।
एक फैन तो विराट के नजदीक पहुंचने में सफल रहा। विराट कोहली उस समय स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। फैन ने अपना मोबाइल बाहर निकालकर सीनियर बल्लेबाज से सेल्फी लेने को कहा और कोहली ने हां करके उसका दिन बना दिया।
फैंस को ग्राउंड से बाहर निकालने में सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी मैदान पर किस तरह से फैंस को पकड़ने के लिए उनके पीछे-पीछे भाग रहे हैं, हालांकि बाद में सभी को पकड़ लिया गया।