आईपीएल 2022 के शुरू होने में अब बस चंद दिन शेष रह गए हैं, इसी के चलते लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ जुड़ गए हैं।
टीम से जुड़े किंग कोहली
कोहली ने पिछले सीजन की समाप्ति के बाद ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। फ्रेंचाइजी ने इस बार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को अपना कप्तान नियुक्त किया है और कोहली अब बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेलेंगे।
विराट कोहली के टीम से जुड़ने के बाद फ्रैंचाइज़ी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। फ्रेंचाइजी ने इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘किंग कोहली आ गए हैं! बस इतना ही। यही न्यूज है।’
ये भी पढ़ें: IPL 2022: फिटनेस को लेकर खुद दीपक चाहर ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए कब जुड़ेंगे CSK के साथ
King Kohli has arrived! That’s it. That’s the news. 🙌🏻👑 @imVkohli #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #ViratKohli pic.twitter.com/P8W9ICCwOX
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 21, 2022
फाफ के कन्धों पर जिम्मेदारी
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं. विराट कोहली ने पिछले सीजन की समाप्ति के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में वह बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं।
कोहली को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले आरसीबी ने 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2022 में 27 मार्च को शाम 7.30 बजे पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से लीग के 15वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
ये भी पढ़ें: MI और CSK के अलावा इस टीम के पास है सबसे बेस्ट कप्तान, एक कदम आगे चलता है उनका दिमाग
पहले ख़िताब का इंतजार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. हालांकि, वह तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बावजूद वह 2017 और 2019 के सीजन में निचले स्थान पर रही थी। हालाँकि टीम का पिछले दो सीजन में प्रदर्शन अच्छा रहा है, टीम ने प्लेऑफ का सफर तय तो किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई।
आकड़े कमाल के
आईपीएल में विराट कोहली के आकड़ें की बात करें तो किंग कोहली ने आईपीएल में अब तक 207 मैच खेले है जहाँ उन्होंने लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 6283 रन बनाए है। आईपीएल में कोहली के नाम 42 अर्धशतक और 5 शतक भी दर्ज है। आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है।
ये भी पढ़ें: IPL 2022 के लिए इन 5 टीमों के पास सबसे खतरनाक फिनिशर, किसी भी क्षण मैच पलटने की क्षमता