आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया। आरसीबी (RCB) ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
बैंगलोर की जीत के सबसे बड़े हीरो विराट कोहली बने जिन्होंने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई और फॉर्म में वापसी की। इसी के साथ विराट कोहली को लेकर एक अंधविश्वास भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: खराब फॉर्म के बावजूद विराट ने क्यों कहा- जिंदगी के सबसे खुशनुमा दौर से गुजर रहा हूँ, ये है बड़ी वजह
दरसल इस मुकाबले में विराट कोहली जिस बल्ले से बड़े-बड़े शॉट लगा रहे थे, उस बल्ले का ग्रिप काले रंग (Black Colour) का था। ऐसे में किंग कोहली के कुछ फैंस का मानना ऐसा है विराट बल्ले के ग्रिप के काले रंग की वजह से बड़ी पारी खेलने में सफल हो पाए!
Black grip made the difference for #ViratKohli
— Direct Hit (@newbatsman) May 19, 2022
बताते चले कि विराट कोहली ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की शानदार पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। ये दोनों ही छक्के विराट ने गुजरात के स्टार गेंदबाज रशीद खान के खिलाफ जड़ा।
सोशल मीडिया रिएक्शन
Back in black!😎 #ViratKohli
— Abhinav Mukund (@mukundabhinav) May 19, 2022
#STARAIKELLUNGAL Virat Kohli has changed to black bat grip. Is it for luck???
— Laxman Sivaramakrishnan (@LaxmanSivarama1) May 19, 2022
इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम तालिका में टॉप-4 में पहुंच गई है, हालाँकि अभी भी प्लेऑफ के लिए बैंगलोर को दूसरी टीमों के भरोसे बैठना होगा। बैंगलोर के 14 मैच में 16 अंक हो गए हैं। दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाला मुकाबले बैंगलोर के नजरिए से अब बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
ये भी पढ़ें: जीत के बावजूद प्लेऑफ में नहीं पहुंची विराट की बैंगलोर, करना होगा इस मैच का इंतजार, जाने समीकरण