न्यूजीलैंड के होनहार स्पिनर एजाज पटेल विश्व के तीसरे प्लेयर बने जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का गौरव हासिल किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। 1988 में भारत में पैदा हुए एजाज पटेल ने कभी सोचा नहीं होगा की उन्हे भारत के खिलाफ ही इतिहास दर्ज करने का मौका मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर दूसरे टेस्ट में वापसी कर रहे विराट कोहली और भारत के नए कोच राहुल द्रविड़ ने खेल भावना का परिचय दिया है। जहां 10 विकेट लेने वाले प्लेयर एजाज को बधाई देने विराट और कोच द्रविड़ न्यूजीलैंड के डग आउट पहुंच गए और उन्हे बधाई दिया।
ऐसे लिया एजाज पटेल ने कुल 10 विकेट
10 विकेट की कहानी
1.एजाज ने मयंक अग्रवाल को 150 के स्कोर पर कैच आउट करवाया
2.शुभमन गिल को 44 रन के स्कोर पर टेलर द्वारा कैच आउट करवाया
3.चेतेश्वर पुजारा को एजाज अहमद ने 0 रन पर बोल्ड किया
4.विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू एजाज अहमद ने शून्य पर चलता किया
5.श्रेयस अय्यर को 18 रन पर आजाद ने कैच आउट करवाया
6.रिद्धिमान साहा को अजा जमाने एलबीडब्ल्यू आउट किया
7.रविचंद्रन अश्विन को आजाद ने शून्य पर बोल्ड किया
8.जयंत को आजाद ने कैच आउट कराया
9.सिराज को आजाद ने कैच आउट कराया।
10। अक्षर पटेल को एलबीडबल्यू आउट किया
एजाज पटेल की गेंदबाजी
एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ कुल 47. 5 ओवर गेंदबाजी की जहाँ उन्होंने 12 मेडन ओवर फेंके । उन्होंने कुल 119 रन देकर कुल 10 विकेट भारत के चटकाए।
भारतीय टीम की पहली पारी
श्रृंखला के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में कुल 325 रन बनाया ।जहां भारत की ओर से सर्वाधिक मयंक अग्रवाल ने बनाया, मयंक अग्रवाल ने 311 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन की शानदार पारी खेली। वहीं स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने भारत के 10 विकेट चटकाए ।वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में महज 62 रन बनाया ।जहां रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए ।वहीं अक्षर पटेल ने दो, मोहम्मद सिराज ने तीन तथा जयंत यादव ने एक विकेट लिया।