भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच में मुंबई में शुरू हो गया है, आज पहले दिन के खेल के बाद टीम इंडिया 4 विकेट खोकर 221 रन बनाई। पहले ही दिन अंपायरिंग में एक और विवादास्पद फैसला देखने को मिला जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की।
दरअसल भारतीय पारी के 30वें ओवर में पुजारा का विकेट का गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आये भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ओवर की आखिरी गेंद पर LBW आउट दिया गया और इसको लेकर फैंस खुश नहीं दिखे।
https://twitter.com/paramshah07_/status/1466690933798289408
ऑन फील्ड अंपायर द्वारा जब विराट कोहली को आउट दिया गया तो विराट ने डीआरएस लिया, थर्ड अंपायर वीरेंदर शर्मा ने अलग-अलग एंगल से रीप्ले देखे और और अल्ट्राएज की भी मदद ली, जिसमें नजर आया कि गेंद बैट और पैड में एक साथ लगी है। काफी देर रीप्ले देखने के बाद निर्णायक सबूत नहीं होने की वजह से थर्ड अंपायर ने ऑनफील्ड अंपायर अनिल चौधरी को अपने निर्णय पर कायम रहने को कहा और इस तरह विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
बता दे कि नियमों के मुताबिक जब गेंद पैड और बल्ले के साथ एक ही समय पर संपर्क करता है तो यही माना जायेगा कि गेंद का पहले बल्ले के साथ संपर्क हुआ है लेकिन अंपायर ने इसके बावजूद भी विराट कोहली को आउट करार दिया।