VIDEO: ‘मुंह फोड़बा का’,’धमाका होइ गवा’ भोजपुरी कमेंट्री पर लोट-पोट हुए विराट; वीडियो वायरल

Published On:
Virat Kohli Enjoying Bhojpuri Commentary in IPL

Virat Kohli Enjoying Bhojpuri Commentary in IPL: IPL 2023 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हरा दिया, मैच में टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेयर ऑफ द मैच रहे। कोहली ने 34 गेंदों पर 50 रन जड़ा।

मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें विराट कोहली अपनी हरी जर्सी में अपनी ही बल्लेबाजी का वीडियो भोजपुरी कमेंट्री (Bhojpuri Commentary) के साथ देख रहे है।

वीडियो वायरल

https://twitter.com/i/status/1647278801339154432

ये भी पढ़ें: VIDEO: मैदान पर कोहली ने सौरव गांगुली को दिखाई आंखें, हाथ तक नहीं मिलाया? वीडियो वायरल

भोजपुरी सुनकर लोट पोट हुए विराट

वायरल वीडियो में देख सकते है कि विराट अपनी बैटिंग के दौरान हुई भोजपुरी कमेंट्री (IPL Bhojpuri Commentary) का मजा ले रहे है, भोजपुरी के कुछ शब्द जैसे “लपेट लिहिस”, “धमाका हुई गवा” और “मुंह फोड़बा का” अदि ने विराट को लोट पोट कर दिया। इतना ही नहीं विराट इन शब्दों को दुहराते भी दिखे।

बता दे कि इस बार आईपीएल में हिंदी, इंग्लिश समेत तमाम भारतीय भाषाओं में कमेंट्री हो रही है, इसी में भोजपुरी को भी शामिल किया गया है जिसको फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

विराट ने कहा ‘मजा आया’

विराट के इस अंदाज की क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, वह तेजी से फैंस और फॉलोअर्स के बीच वायरल होने लगी। हालांकि, वीडियो में वह यह भी कहते नजर आए, “मुझे इस (आनंदमयी भोजपुरी कमेंट्री) पर वाकई में यकीन नहीं हो रहा है। अगर आपको यह भाषा जरा भी समझ में आती है तब यह सुपर एंटरटेनिंग है।”

आरसीबी (RCB) का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 17 अप्रैल को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: VIDEO: अनुज रावत के रॉकेट थ्रो पर रन आउट हुए पृथ्वी शॉ, वीडियो हुआ वायरल

Maaz Ahmad

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

Leave a Comment