मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन का 36वां मैच खेला गया, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बुरी तरह से पिट गई। हैदराबाद ने एक तरफ़ा मुकाबले में बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया है। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे विराट कोहली (Virat Kohli) फ्लाइंग किश देते नजर आ रहे है, तो आइये जानते है आखिर मामला है क्या!
Fans Cheer For #Virat, He Gives them A Flying Kiss ♥️😘#IPL2022 #RCB #ViratKohli #ViratKohli𓃵 #KingKohli #ನಮ್ಮRCB #RCBvSRH pic.twitter.com/644qyns0fR
— 𝐏𝐚𝐰𝐚𝐧 𝐊𝐚𝐥𝐲𝐚𝐧 (@Kalyanjspk) April 23, 2022
दरअसल मैच के बाद जब बैंगलोर की टीम की हार हुई तब भी मैच देखने पहुंचे RCB के फैंस लगातार अपनी टीम के लिए चीयर कर रहे थे और RCB-RCB के नारे लगा रहे थे। इसी को देखने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने दर्शकों के लिए एक फ्लाइंग किश दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मैच समरी
मैच की बात करें तो हैदराबाद के कप्तान केन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर टीम 16.1 ओवर में 68 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई जिसके बाद हैदराबाद ने इस लक्ष्य को महज 8 ओवर में हासिल कर लिया।
पॉइंट्स टेबल में बदलाव
केन विलियमसन की अगुआई में हैदराबाद की यह इस सीजन की लगातार पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस 12 अंक के साथ पहले स्थान पर है। राजस्थान और बैंगलोर दोनों ही टीमें 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर है।