VIDEO: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच फिर से हुआ माहौल गर्म! VIDEO हुआ वायरल

Virat Kohli Gautam – Gambhir Fight Video: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने बल्ले से 31 रन ही बनाए हो, लेकिन लखनऊ की पारी के दौरान कमाल की फील्डिंग की और दो कैच लपके।

कैच के बाद विराट ने कुछ ऐसा किया जिससे फैंस को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा पिछले दिनों की गई एक हरकत याद आ गई, एक कैच को लपकने के बाद कोहली ने पहले अपनी पत्नी और बर्थडे गर्ल अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस की इसके बाद उन्होंने मुंह पर उंगली लगाने वाला एक्सन किया।

Virat Kohli Gautam Gambhir Fight Video
Virat Kohli Gautam Gambhir Fight Video

ऐसा ही कुछ गौतम गंभीर ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया था जब सांसे रोक देने वाले मैच में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। लेकिन बात यही ख़त्म नहीं हुई मैच के बाद भी विराट कोहली और गंभीर के बीच कुछ हुआ जो काफी ज्यादा सुर्खिया बटोर रही है।

दरअसल मैच के बाद जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ी हाथ मिल रहे थे उसी वक्त अफगानी क्रिकेट नवीन और विराट के बीच कुछ हुआ जिसके बाद लखनऊ के मेंटर गंभीर बीच में आ गए और उसके बाद विराट ने भी उसने बात करना शुरू कर दिया।

विराट और गंभीर दोनों के बीच टीवी पर माहौल गर्म दिखा जिसके बाद टीमों के खिलाडियों ने दोनों को अलग किया, हालाँकि दोनों के बीच यह पूरा मामला क्या है और क्यों हुआ अभी तक पता नहीं चला है।

वायरल वीडियो

विराट कोहली मैदान पर इस मुकाबले में काफी अग्रेसिव दिख रहे थे लेकिन मुकाबला ख़त्म होते ही विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच गरमा गर्मी दिखी। दोनों के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने LSG के सामने जीत के लिए 127 रनों का लक्ष्य रखा, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम एक गेंद शेष रहते 108 रन पर ही सिमट गई।

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

Leave a Comment