टीम इंडिया का साउथ अफ्रीकी दौरा जल्द ही शुरू होने वाला है, भारतीय टीम 16 दिसंबर को अफ्रीका के लिए रवाना होगी, उससे पहले बुधवार को टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली मीडिया से बात करेंगे. ये पहली बार होगा जब वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद विराट कोहली मीडिया से मुखातिब होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली बुधवार दोपहर एक बजे मीडिया से बात करेंगे. किसी भी दौरे या सीरीज शुरू होने से पहले टीम का कप्तान मीडिया से बात करता है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रह सकते हैं।
इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद टीम इंडिया से जुड़े कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है, विराट कोहली से हर कोई जानना चाहता है कि क्या वो वनडे कप्तान बने रहना चाहते थे? टी20 कप्तानी छोड़ते वक्त विराट कोहली ने कहा भी था कि वो वनडे और टेस्ट कप्तान बने रहेंगे लेकिन अचानक चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया. ऐसे में हर कोई विराट कोहली की प्रतिक्रिया जानना चाहेगा।
इन सवालों के बीच विराट और रोहित के रिश्ते को लेकर भी सवाल जरूर पूछे जायेंगे, दरअसल विराट के वनडे कप्तानी से हटने के बाद ही रोहित शर्मा अचानक चोटिल हुए हैं और वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. फैंस के जहन में शंका है इसलिए जरूर विराट कोहली से इस मुद्दे पर सवाल पूछा जा सकता है।