भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरू के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में जारी सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका पर अपना शिकंजा कस लिया है। भारत के तरफ से पहली पारी में बनाए गए 252 रन के जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 86 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।
भारत श्रीलंका के बिच पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। मैच के पहले दिन ही कुल 16 विकेट गिरे। श्रीलंका भारत के स्कोर से अभी भी 166 रन पीछे हैं।इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 252 रनोंं का स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने 92, ऋषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 रनोंं का योगदान दिया।
आपको बता दे की बेंगलुरु के इस मैदान पर चल रहे मैच में दर्शकों को भी आने की इजाजत दी गई है। वहीँ मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। कोविड काल के बहुत दिनों बाद इस प्रकार घरेलु दर्शकों की स्टेडियम में वापसी हुई है।
कोहली का रिएक्शन वायरल
मैच के दौरान कई रोचक घटनाये होती है जिनपर अक्सर फैंस अपना रिएक्शन देते हुए ट्विटर पे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते है। ऐसा ही एक वाकया इस मैच के दौरान भी हुआ जो अब सोशल मीडिया पे चर्चा का विषय बनी हुई है।
https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1502656589983272961
दरअसल मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने आरसीबी, आरसीबी चिल्लाना शुरू कर दिया था जिसपे विराट कोहली का रिएक्शन ट्विटर पे वायरल हो रहा है। फैंस के उत्साह को देखते हुए कोहली ने अपनी टेस्ट जर्सी ऊपर करके अंदर पहने अपने रेड टी शर्ट को दिखाया। साथ ही साथ उन्होंने हार्ट शेप बनाते हुए फैंस की तरफ इशारा भी किया, जिसपे दर्शक काफी खुश नजर आये।
Fans chanting RCB…RCB, Virat Kohli waved "❤" sign and showed the red inner he’s wearing..!! 😍🙌
The King, #RCB and Bengaluru..!!✌#ViratKohli || #INDvsSL || #RCBUnbox pic.twitter.com/bewDUtIcyB
— 𝐒𝐚𝐮𝐫𝐚𝐛𝐡 𝐓𝐫𝐢𝐩𝐚𝐭𝐡𝐢 (@SaurabhTripathS) March 12, 2022
आपको बता दे की आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2022 के लिए अपने नए कप्तान की भी घोषणा की है। साउथ अफ्रीका के फाफ ड्यु प्लेसिस को आरसीबी का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।