भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का आखरी मैच आज कोलकाता में खेला जायेगा, एक तरफ जहाँ टीम इंडिया की नजर इस मैच में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने की होगी तो दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा के टारगेट पर विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।
रोहित शर्मा इस मुकाबले में विराट कोहली के टी-20 इंटनेशनल में रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, कोहली के कीर्तिमान को ध्वस्त करने लिए उन्हें 87 रनों की दरकरार है। अगर रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में विराट का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे तो वह भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशलन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
आपको बता दे कि मौजूदा टी-20 कपटं रोहित शर्मा भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। रोहित ने 118 मैचों की 110 पारियों में 15 बार नॉट आउट रहते हुए 3141 रन बनाए हैं।
वहीं विराट के नाम 3227 रन दर्ज हैं। अगर रोहित आज के मुकाबले में 87 रन बना लेते हैं तो वह कोहली को पीछे छोड़ भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
बताते चले कि वैसे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम है। उन्होंने 111 मैचों की 107 पारियों में 3248 रन बनाए हैं। जिनमें गुप्टिल ने 2 शतक समेत 19 अर्धशतक जड़े हैं।