रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट चुके है, बीती रात आईपीएल के 67 वे मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 73 रनों की पारी खेली।
विराट की इस दमदार पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुजरात टाइटंस के ऊपर 8 विकेट की बड़ी जीत दर्ज करने में मदद की। विराट कोहली का मौजूदा आईपीएल में खराब प्रदर्शन रहा है। वो तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए। लेकिन अब वह अच्छे लय में दिख रहे है।
हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपने फॉर्म और फ्यूचर प्लान को लेकर बातचीत किया साथ ही कई खुलासे भी किए।
ये भी पढ़ें: IPL 2022: क्या फॉर्म में आना विराट के ‘काले टोटके’ का है कमाल! सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
कोहली ने कहा कि वो भारत के लिए इस साल दो प्रमुख टूर्नामेंट्स जीतना चाहते हैं और कहा कि यही उनका मोटिवेशन है। कोहली ने कहा, ‘मुझे पता है कि जब रन बनना शुरू होंगे तो मोटिवेट हो जाऊंगा। मैं भारत के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं और यही मेरा मोटिवेशन है।’
कोहली ने आगे कहा, ‘मुझे संतुलन बरकरार रखने के लिए आगे बढ़ना होगा। कुछ आराम करूंगा, खुद को तरोताजा करूंगा। एक बार मेरी एकाग्रता आई तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा। मेरा प्रमुख लक्ष्य को भारत को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जिताना है और मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं।’
ये भी पढ़ें: IPL 2022: जीत के बाद फाफ डुप्लेसिस ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, फैंस हुए खुश