Virat Kohli and Sourav Ganguly Video: IPL 2023 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हरा दिया, मैच में टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेयर ऑफ द मैच रहे। कोहली ने 34 गेंदों पर 50 रन जड़ा।
मैच के बाद विराट कोहली से जुड़ा हुआ दो वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ। एक वीडियो उस वक्त की है जब विराट बॉउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे और RCB जीत के काफी करीब थी तो दूसरा वीडियो जीत के बाद दिल्ली की टीम से हाथ मिलाते वक्त का है।
Virat Kohli and Sourav Ganguly Video
Virat Kohli stares towards Sourav Ganguly and Ricky Ponting after takes the catch. 🔥 pic.twitter.com/EmuAzzzzMb
— S. (@Sobuujj) April 15, 2023
बॉउंड्री लाइन पर विराट के तेवर
पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली बॉउंड्री लाइन पर दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट की तरफ देखते हुए नजर आ रहे है, दरअसल यह मामला दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 18वें ओवर का है। विराट कोहली ने बल्लेबाज अमन खान का कैच पकड़ा और उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट की तरफ देखा।
विराट का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, इस दौरान लोगों ने अनुमान लगाया कि वह सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग को घूरते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में कोहली का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है।
https://twitter.com/i/status/1647242820800090115
मैच के बाद नहीं मिलाया हाथ
दूसरे वीडियो कि बात करें तो यह मैच के बाद का है जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिल रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए यह बताया जा रहा है कि कोहली ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली से हाथ तक नहीं मिलाया।
हालाँकि अगर वायरल वीडियो को गौर से देखें तो यह साफ़ तौर पर पता चल रहा है कि वह रिकी पॉन्टिंग से हाथ मिलाते हुए वो आगे की तरफ बढ़ रहे थे, पॉन्टिंग के पीछे गांगुली थे. तभी पॉन्टिंग उनसे कुछ बात करने लगे. ऐसे में गांगुली आगे बढ़कर बाकी खिलाड़ियों से मिलने लगे।
इन दोनों वीडियो को लेकर फैंस अलग अलग तरह से सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे है।