पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली अब आईसीसी रैंकिंग में भी नीचे खिसकते जा रहे है। टेस्ट और टी20 रैंकिंग में कोहली टॉप-10 से बाहर हो चुके है तो वहीं वनडे में वह चौथे स्थान पर पहुंच चुके है। बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।
साल 2015 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब एकदिवसीय रैंकिंग में किंग कोहली टॉप 3 से बाहर हुए हैं। इंग्लैंड दौरे में भी कोहली ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। कोहली ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो मुकाबले खेले जिसमे उन्होंने एक मैच में 16 और दूसरे में 17 रनों की पारी खेली।
बात करें टेस्ट रैंकिंग की तो कोहली 2016 के बाद पहली बार टॉप 10 से बाहर हुए हैं। कोहली इस समय टेस्ट रैंकिंग में 12वें स्थान पर मौजूद है। इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मुकाबले में कोहली ने दोनों पारियों में मिलाकर 31 रन बनाए थे।
टी20 रैंकिंग में तो कोहली टॉप-20 से भी बाहर हो चुके है। वह इस समय 24वें पायदान पर है। इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबलों में कोहली ने 1 और 11 ही रन बनाए थे। कोहली अब हाल ही में होने वाले वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए है। विराट कोहली के कहने पर बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें आराम दिया है।