आईपीएल का आगाज हो चूका है और दूसरे ही दिन डबल हैडर के रूप में दर्शकों को डबल मजा मिल रहा है, आज के डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा। इस मैच में विराट कोहली एक खास मुकाम अपने नाम हासिल करेंगे।
आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे सफल बल्लेबाज हैं, उनके नाम ही लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 6283 रन बनाए हैं। इन रनों में उनके नाम 42 हाफ सेंचुरी और पांच सेंचुरी दर्ज है।
विराट पंजाब के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही आईपीएल में अपनी 200 पारी पूरी कर लेंगे। कोहली ने आईपीएल में अब तक 199 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 37.39 की औसत से रन बनाए हैं। इसमें स्ट्राइक रेट 129.94 की रही
विराट आईपीएल में 207 मुकाबले खेल चुके हैं और वह सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी (221), रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक (213) से ही पीछे हैं।
बताते चले कि आईपीएल के पिछले ही सत्र में विराट कोहली ने कप्तानी को छोड़ने का एलान कर दिया था, ऐसे में वह इस साल बतौर बल्लेबाज नजर आने वाले है। आरसीबी ने इस बार फॉफ डुप्लेसी को टीम का कप्तान बनाया है। डुप्लेसी इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस बार वह आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।