भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आज से इकलौते टेस्ट मुकाबले की शुरुआत होगी। भारत की टीम थोड़ी लड़खड़ाती सी नज़र आ रही है तो वहीं इंग्लैंड की टीम बेहद ही मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है। 3-0 से न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने वाली इंग्लैंड की टीम को हराना भारत के लिए इतना आसान नहीं होगा।
भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में अकसर कोहली और एंडरसन के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिलती है। साल 2014 में भारतीय टीम जब इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो एंडरसन ने उन्हें बेहद ही परेशान किया था। परंतु 2018 में कोहली ने इंग्लैंड में जा कर शानदार बल्लेबाजी की और एंडरसन से पुराना बदला भी लिया।
अब 2021 में आयोजित की गई 5 मैचों की सीरीज के चार मैच हो गए है। इस सीरीज में भी विराट और एंडरसन के बीच एक दमदार फाइट देखने को मिली थी। कोरोना के चलते पिछले साल आखरी मैच को टालना पड़ा था जो आज से खेला जाएगा। एंडरसन की उमर को देखते हुए यह यकीनन विराट और एंडरसन के बीच आखरी जंग होगी।
Virat Kohli vs James Anderson Head to Head
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन की 681 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान 297 रन बनाए हैं। एंडरसन ने विराट को सात बार आउट किया है, वहीं विराट ने इस तेज गेंदबाज की गेंद पर 38 बाउंड्री ठोकी हैं। विराट ने एंडरसन के खिलाफ 42.4 की औसत से रन बनाए हैं।
इस जंग को लेकर जहीर खान ने कहा, “चाहे कुछ भी हो, हमें एक बड़ी लड़ाई मिलने जा रही है। हमने पिछले साल भी यही देखा था। एंडरसन हमेशा अपने द्वारा उत्पन्न स्विंग के साथ समस्याएं पैदा करते हैं और कोहली उन्हें महसूस कर सकते थे। उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना कभी भी आसान नहीं होता। इसलिए मुझे लगता है कि यह कोहली के लिए अच्छी परीक्षा है।”