रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को हराकर आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। बैंगलोर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
जमकर बोला विराट का बल्ला
गुजरात टाइटंस के द्वारा सेट किए गए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी किया और 8 गेंदें बाकी रहते 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया। बैंगलोर की ओर से विराट कोहली (73) का बल्ला जमकर बोला।
RuPay On-The-Go 4s of the Match between Royal Challengers Bangalore and Gujarat Titans is Virat Kohli.#TATAIPL @RuPay_npci #RuPayOnTheGoFours #RCBvGT pic.twitter.com/V8wTciR4q5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2022
ये भी पढ़ें: जीत के बावजूद प्लेऑफ में नहीं पहुंची विराट की बैंगलोर, करना होगा इस मैच का इंतजार, जाने समीकरण
पहली बार जीता अवार्ड
कोहली को उनके शानदार पारी के लिए “मैन ऑफ द मैच” का अवार्ड दिया गया, आईपीएल 2022 में यह पहला मौका है जब विराट का बल्ला इस तरह से बोला है सीजन में पहली बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता है।
विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विराट कोहली ने अपनी इस पारी को लेकर हर्षा भोगले से बातचीत किया, साथ ही विराट ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस मैच को लेकर काफी तैयारी की थी। उन्होंने कहा कि, “मैंने वाकई बहुत मेहनत की है, मैंने कल नेट्स में लगातार 90 मिनट बल्लेबाजी की।'”
#IPL2022 #GTvRCB #RCB #ViratKohli pic.twitter.com/UqHSIkRMQe
— Jega8 (@imBK08) May 19, 2022
प्लेऑफ की उमीदें जीवित
इस जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसके 14 मैचों में 8 जीत और 7 के बाद 16 अंक हैं। वहीं, गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स को दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले मैच का इंतजार करना होगा।