भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भारत ने छह विकेट से अपने नाम किया। इस मैच के में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस श्रृंखला को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया।
इस मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा का याराना एक बार फिर से देखने को मिला,विराट ने अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था, लेकिन आखिरी ओवरों में रन बनाना आसान नहीं था। विराट पवेलियन लौटे, लेकिन ड्रेसिंग रूम तक नहीं पहुंचे।
रास्ते में ही रोहित ने उनकी पारी की तारीफ की और दोनों वहीं बैठकर मैच देखने लगे। जैसे ही भारत जीता तो विराट ने पहले रोहित का पैर फिर पीठ थपथपाई और दोनों खिलाड़ी गले लग गए। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फ़ैल गया और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे है।
वायरल वीडियो
Virat Kohli and Rohit Sharma, divided by fans united by passion and love towards country and TEAM INDIA 🇮🇳#INDvAUS #SuryakumarYadav #KingKohli #HardikPandya pic.twitter.com/JJEj2XF09N
— Anshul Talmale (@TalmaleAnshul) September 25, 2022
पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को लेकर लगातार प्रश्न उठाए जा रहे थे लेकिन फिर आगे टीम इंडिया ने बाकि के बचे दोनों मैचों को जीतकर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का रहा। इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल ने भी अपनी गेंदबाजी से एक बार फिर सभी को प्रभावित किया।
भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहला मैच हारने के बाद भारत की यह वापसी शानदार है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल भारत के नियमित कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारे हैं।