बीते सोमवार भारतीय टीम ने जीत के साथ टी-20 विश्व कप 2021 में अपना सफर समाप्त किया, इसी आखरी मैच के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी टी-20 कप्तान के तौर पर अपना करियर समाप्त किया। विराट के साथ साथ रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का भी कार्यकाल टीम इंडिया के साथ खत्म हो रहा है, ये पल दोनों ही दिग्गजों के लिए बेहद खास और इमोशनल रहा।
रोहित – विराट का खास गिफ्ट
जाते जाते टीम इंडिया के दोनों दिगज्ज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने कोच रवि शास्त्री को एक खास गिफ्ट भी दिया है, नामीबिया के खिलाफ हुए मैच के बाद 59 वर्षीय कोच ड्रेसिंग रूम से विदाई लेने पर थोड़े भावुक दिखाई दिए। इस दौरान कप्तान और उप-कप्तान ने अपने-अपने बल्ला उन्हें तोहफे के तौर पर दिया।
बता दे कि रवि शास्त्री साल 2017 से भारतीय टीम को मुख्य कोच के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे जिसका अब अंत हो चूका है, हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का भी ये सेवा के रूप में आखिरी मुकाबला था।
तस्वीर हो रही वायरल
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित की ओर से मिले इस तोहफे के साथ रवि शास्त्री की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो दोनों हाथों में दो बल्ले लिए हुए नजर आ रहे हैं। ये दृश्य आप खुद इस तस्वीर में देख सकते हैं. मैच के बाद कप्तान ने टीम के कोचिंग स्टाफ की तारीफ भी की।