भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले एक लम्बा वक्त हो गया है लेकिन विराट के इस शतक का इंतजार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के बल्ले से शतक आ सकता है।
भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच बेंगलुरु में 12 मार्च से टेस्ट सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है, यह मैच एक डे-नाइट टेस्ट होगा साथ ही विराट के करियर का एक स्पेशल मैच। इस मैच में विराट का एक स्पशल संयोग बन रहा है जिसे जानकर आप भी कहेंगे विराट के बल्ले से शतक पक्का है।
ये भी पढ़ें: ICC Ranking: रविंद्र जडेजा को मिला नंबर-1 का ताज, रोहित से आगे निकले विराट; देखें रैंकिंग
विराट कोहली का आखरी शतक साल 2019 में आया था, बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन में डे-नाइट टेस्ट खेला गया था तब विराट टीम के कप्तान थे और इस डे नाईट टेस्ट के दूसरे पारी में विराट के बल्ले से 136 रनों की पारी निकली थी। विराट कोहली का टेस्ट में यही आखिरी शतक था और तब से वह शतक के लिए जूझ रहे हैं।
ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि विराट कोहली का ये सूखा बेंगलुरु के डे-नाइट टेस्ट में ही खत्म होगा, विराट कोहली के लिए बेंगलुरु होम-ग्राउंड के बराबर ही है। आईपीएल में वह करीब एक दशक तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रहे हैं, शुरुआत से ही इसी टीम के साथ खेल रहे हैं।
वनडे की बात करें तो विराट ने वनडे में भी अपना आखरी शतक 2019 में ही जड़ा था, 14 अगस्त 2019 को विराट ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उसके बाद विराट कोहली कोई शतक वनडे में भी नहीं लगा पाए हैं. विराट कोहल के नाम टेस्ट में 27, वनडे में 43 शतक हैं।
ये भी पढ़ें: खेल के कई नियमों में MCC ने किया बदलाव, क्रिकेट अब नहीं रह जाएगा पहले जैसा; पूरी जानकारी