भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल हो चुका है। तीसरे दिन के अंत तक भारत ने तीन विकेट खो कर 125 रन बना लिया है। पहली पारी में इंग्लैंड मात्र 284 रन ही बना सकी। तीसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मैदान पर फील्डिंग के दौरान विराट कोहली के डांस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसके बाद फैंस ने सहवाग को कमेंट्री से हटाने की मांग की।
दरअसल कल भारत को विकेट मिलने के बाद कोहली मैदान पर डांस करते हुए नज़र आए। कोहली अक्सर मैदान में फैंस के साथ हंसी मज़ाक करते रहते है। मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग ऑन-एयर थे और दोनों ने रिप्ले के दौरान कोहली को डांस करते हुए देखा जिसके बाद सहवाग ने कोहली के ऊपर एक ऐसी टिप्पणी दी की फैंस ने उन्हें कमेंट्री से हटाने की मांग की। यह वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
What is this commentary???? https://t.co/nB8TzlYN1y
— rea (@reaadubey) July 3, 2022
वीडियो में आप देख सकते है की किस अंदाज में सहवाग ने कोहली के डांस ऊपर टिप्पणी दी। कामाक्षी कौल नाम की एक यूजर ने लिखा, “वीरेंद्र सहवाग को बैन कर देना चाहिए। ऐसे ही एक बार सहवाग ने रोहित को वडा पाव भी कहा था और फिर माफी मांगी।