24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लाहौर में खेले गए तीसरे टेस्ट को जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 115 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। इससे पहले हुए दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे थे.
लाहौर टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) फील्ड अंपायर से भिड़ गए। दरअसल, अंपायर अलीम डार (Umpire Aleem Dar) और एहसान रजा ने वॉर्नर को डेंजर एरिया में दौड़ने के लिए चेतावनी दी थी. इससे वो बिफर गए और अंपायर को नियमों का पाठ पढ़ाने लगे. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/i/status/1507062687980830724
दूसरी पारी के 21वें ओवर में वॉर्नर का ऑन फील्ड अंपायर अलीम डार और एहसान रजा से तब विवाद हो गया जब वह अपने क्रीज से बाहर खड़े होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद दोनों फील्ड अंपायर ने वार्नर को आकर डेंजर एरिया में दौड़ने से मना किया।
हालाँकि वार्नर को अंपायर की यह चेतावनी रास न आई और उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वो क्रीज से बाहर खड़े होकर बल्लेबाजी करने के कुछ गलत नहीं कर रहे. धीरे-धीरे यह बातचीत बहस में बदल गई।
इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को स्टंप माइक पर कहते हुए सुना गया, “आप चाहते हैं कि मैं अपने शॉट इस तरह से खेलूं..जैसा आप बता रहे. इस दौरान उन्होंने विकेट की तरफ इशारा भी किया. इस पर अंपायर रजा ने जवाब दिया- “हां, आपको हिलना होगा.” वॉर्नर भी नहीं रूके. उन्होंने इसके बाद कहा कि मुझे रूल बुक में दिखाओ कि मुझे क्या करना है. मैं तब तक खेल नहीं शुरू करूंगा कि जब तक आप मुझे यह नहीं दिखाएंगे.” इस विवाद की वजह से कुछ देर के लिए खेल भी रूक गया. लेकिन फिर मामला शांत हुआ और दोबारा मैच शुरू हुआ.