आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता को 2 रन से हरा दिया. 211 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से रिंकू सिंह और सुनील नरेन् ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, अंतिम ओवर में KKR को 21 रन बनाने थे. इस दौरान रिंकू सिंह ने पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद और तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर KKR को जीत के करीब पहुंचा दिया था. इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने 2 रन बनाए।
अब दो गेंदों में केवल 3 रन की जरूरत थी लेकिन पांचवी गेंद पर रिंकू सिंह बड़ा शॉट खेलने गए और वह आउट हो गए, आखिरी 2 बॉल पर स्टोइनिस ने रिंकू सिंह और उमेश यादव को आउट कर के टीम को 2 रन से रोमांचक जीत दिला दी। अगर रिंकू सिंह आउट न होते तो मैच का रिजल्ट कुछ और होता।
लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह के विकेट को लेकर चर्चा तेज हो गई है, फैंस बता रहे है की गेंद पर रिंकू सिंह कैच आउट हुए वह गेंद नो बॉल थी। इसे लेकर कई वीडियोस भी शेयर किए जा रहे है।
देखिए वीडियो
https://twitter.com/Ansh96520990/status/1527001968417587200
बताते चले कि इस बार आईपीएल में अंपायरिंग का स्टार काफी निचे रहा है लेकिन स्टोनिस की यह गेंद नो बॉल थी या न इन वीडियोस को देखकर साफ़ तौर से पता नहीं चल रहा है। हलाकि देखने से यह करीबी जरूर नजर आ रहा है।
लखनऊ की 14 मैचों में यह नौंवीं जीत रही और वह 18 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि कोलकाता को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 12 अंकों पर ही रह गया।
सोशल मीडिया के रिएक्शन
20th over from stoinis, 5th ball wkt to Rinku was a no ball#LSGvsKKR #IPL2022 umpiring standards at an all time low@BCCI @IPL @bhogleharsha
— Subramania13 (@erumaadu) May 18, 2022
Rinku Singh's wicket was a No Ball😡#KKRvsLSG @KKRiders @IPL pic.twitter.com/7X8gqPn1Fu
— Raunak SRKian (@Prajwal18090364) May 18, 2022
https://twitter.com/ChiragSoni404/status/1526983747035230208