क्रिकेट के मैदान में इंग्लैंड और भारत का मैच चल रहा है तो वहीं एक बार फिर भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन सोशल मीडिया पर अपने ही रंग बिखेर रहे है। अपने अक्सर देखा होगा की यह दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़ते रहते हैं। दोनों दिग्गजों के बीच किसी भी तरह के मतभेद नहीं हैं, लेकिन फिर भी यह दोनों एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते है।
ऐसा ही किस्सा अब एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ऋषभ पंत ने शतक जड़ा था तो माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि यह देखना बहुत अच्छा है! ऋषभ पंत जॉनी बेयरस्टो की तरह खेले।
जॉनी बैरिस्टो ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बेहद ही अच्छी पारियां खेली थी। परंतु पंत हमेशा की तरह ही अपनी शैली में खेलते हुए नज़र आए। परंतु इसके बाद वॉन ने पंत को बैरिस्टो के साथ जोड़ा।
This is great viewing .. @RishabhPant17 doing a Jonny B … #ENGvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 1, 2022
इसके बाद जब बैरिस्टो ने शतक जड़ा तो वसीम जाफर ने भी वॉन के अंदाज से ट्वीट किया। वसीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह देखकर अच्छा लगा कि जॉनी बेयरेस्टो ऋषभ पंत की तरह खेले।” यह दोनों इस मैच को देखने के लिए एजबेस्टन भी पहुंचे थे।