इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सत्र शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के साथ शुरू होगा, आईपीएल के शुरुआत से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने प्रेस कांफ्रेंस किया। ये दोनों इस आईपीएल में स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले है।
बीते दिनों रवि शास्त्री ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य के लिए ‘मजबूत’ कप्तान का पता लगाने का एक अवसर है। आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कई फ्यूचर के कप्तान तैयार होंगे। साथ ही शास्त्री ने तीन खिलाड़ियों के भी नाम गिनाए जो आगे चलकर टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए दिख सकते है।
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बताया किन खिलाड़ियों पर आईपीएल में रहेगी सबकी नजर, देखिए रैना की लिस्ट
शास्त्री ने आईपीएल के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘विराट अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित भी विशेष रूप से व्हाइट बॉल में शानदार रहे हैं। भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा। इस दौड़ में अभी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल हैं।
भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक मजबूत कप्तान की तलाश होगी और यहां मौका है। पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था, उनके बारे में किसी ने नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ वह भारतीय टीम में थे। तो आप अप्रत्याशित की उम्मीद करते हैं। यही आईपीएल की खूबसूरती है।’
बताते चले कि शास्त्री सात साल के बाद कमेंट्री में वापसी कर रहे है लेकिन वह पहली बार आईपीएल में हिन्दी में यह काम करेंगे। शास्त्री और सुरेश रैना इस आकर्षक लीग के लिए स्टार स्पोर्ट्स के एलीट कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। शास्त्री ने यह भी कहा कि आगामी आईपीएल में तेज गेंदबाजी पर अधिक ध्यान दिया जा सकता है, क्योंकि अगला टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की कठिन और उछाल वाली पिचों पर खेला जाना है।
IPL 2022: हिंदी और अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं के कमेंट्री पैनल का ऐलान, मिलते है इतने करोड़ों रूपए