रिंकू का रॉकेट थ्रो भी फीका पड़ा विराट की चीते सी रफ्तार के आगे

Written By: Mudassir Ali

आरसीबी की पारी संभालते हुए विराट कोहली ने 83 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। सिर्फ 48 गेंदों में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाकर टीम का स्कोर खड़ा किया।

विराट का तूफान

कोहली का आक्रामक तेवर गेंदबाजों को परेशान किए रहा। उन्होंने  हर गेंद का सामना डटकर किया और रन बनाते रहे।  कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका।

नाबाद पारी

विराट कोहली के जज्बे को तोड़ने के लिए केकेआर के रिंकू सिंह ने कमाल का रॉकेट थ्रो फेंका।  दूसरे रन के लिए दौड़ रहे कोहली को रन आउट करने की पूरी कोशिश की गई।

रॉकेट थ्रो

जब थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को नॉट आउट करार दिया तो वह रिंकू सिंह की तरफ देखकर मुस्कुराए और हल्का सा इशारा करते हुए नजर आए। 

रिंकू को दिया जवाब

विराट कोहली की 83 रनों की नाबाद पारी के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम ने भी अच्छी शुरुआत की।

केकेआर की जीत

आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया ये मैच काफी रोमांचक रहा। पहले विराट कोहली की धुआंधार बल्लेबाजी ने सबको रोमांचित किया। 

रोमांच का तड़का

रिंकू सिंह के रॉकेट थ्रो को नाकामयाब करना और तेजी से दौड़ लगाकर रन पूरा करना, ये सब उनकी फिटनेस का ही कमाल है। 

कोहली की फिटनेस

KKR ने रचा इतिहास, IPL 2024 में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी