आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022 का सातवा मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, इस मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज की थी। इसी मैच में डयान्ड्रा डॉटिन के एक शानदार कैच लपका था जिसका वीडियो सोशल मीडिया जगत में तहलका मचाए हुए है।
बता दें की वेस्टइंडीज की के युवा खिलाडियों ने इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे मैच में सब को चौकते हुए 7 रनों से शानदार जीत हासिल कर लिया। इसी मुकाबले में वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डयान्ड्रा डॉटिन का एक सुपर गर्ल की तरह उड़ते हुए एक अनोखा कैच सामने आया। जिस की सराहना सभी क्रिकेट फंस कर रहे हैं और कैच का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
डयान्ड्रा डॉटिन का कैच
Watching this on repeat! What a gun catch by Deandra Dottin 🤩🤯 #CWC22 pic.twitter.com/6TbydMsTba
— EEMS (@NaeemahBenjamin) March 9, 2022
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उन्होंने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट खोकर 225 रन बनाए। इसके बाद जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई तो वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखाया।
दूसरी पारी के 9 वे ओवर के दौरान विंडीज गेंदबाज शामिलिया कॉनेल बोलिंग करने आई, स्ट्राइक पर थी इंग्लैंड की बल्लेबाज विनफील्ड हिल। ओवर की पहली गेंद पर हिल ने कट करते हुए पॉइंट की ओर शॉट खेला। डॉटिन वहीं फील्डिंग कर रही थीं। उन्होंने डाइव करते हुए एक हाथ से हवा में शानदार खेला। हिल केवल 12 ही रन पाईं और डॉटिन के शानदार कैच के कारण उन्हें पवेलियन लौट गईं।