भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और सीरीज का आखरी टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 259 रन बना लिए है। इंग्लैंड को जीतने के लिए अब मात्र 119 रनों की जरूरत है।
पहले तीन दिन अपने नाम करने के बाद इंग्लैंड ने चौथे दिन अपना जलवा बिखेरा और अब इंग्लैंड मैच में आगे चल रहा है। पांचवें दिन इंग्लैंड को केवल 119 रन बनाने है। अगर पांचवे दिन बारिश आती है तो इसका फायदा भारत को होगा। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। भारत को सीरीज जीतने के लिए मैच को ड्रॉ या जीतना होगा। परंतु यह दोनों काम भारतीय दृष्टिकोण से अब मुश्किल नजर आ रहे है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने बताई मैच में पिछड़ने की वजह, कहा- मौका गंवा दिया
एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार 5 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में मौसम साफ रहेगा। हल्की-हल्की ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, लेकिन बारिश की संभावना महज एक फीसदी है। भारत को मैच में वापिस करने के लिए दिन के शुरुआती दस ओवरों में ही कम से कम दो विकेट चटकाने होंगे। अगर भारत पांचवे दिन के पहले घंटे में विकेट चटकाने में नाकाम रहता है तो मैच में वापिसी करना मुश्किल हो जाायेगा।