2007 के बाद भारत इंग्लैंड में कभी भी टेस्ट श्रंखला नहीं जीता है। तो ऐसे में भारत के पास अब सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। पांच मैचों की श्रंखला में भारत 2-1 से आगे है। भारत को सीरीज जीतने के लिए बस आखरी मुकाबले को ड्रॉ करना होगा। इस पांच मैचों की सीरीज का आयोजन पिछले साल किया गया था परंतु कोरोना के चलते आखरी मैच को टालना पड़ा। जो अब 1 जुलाई यानी आज से खेला जाएगा।
मौजूदा इंग्लैंड की टीम बेहद ही अच्छी फॉर्म में नज़र आ रही है। हाल ही में हुई न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। ऐसे में इंग्लैंड को हराना भारत के लिए बेहद ही मुश्किल होगा। भारत के दोनों स्टार ओपनर्स टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। केएल राहुल चोट के चलते बाहर हो गए थे और अब कोरोना के चलते रोहित शर्मा भी टीम से बाहर हो गए है।
कब होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एक जुलाई से पांच जुलाई यानी शुक्रवार से मंगलवार के बीच खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और इंग्लैंड का मुकाबला?
भारत और इंग्लैंड के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे होगा और पहली गेंद तीन बजे फेंकी जाएगी।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत-इंग्लैंड सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसलिए इस मैच का प्रसारण भी सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं।