24 सितम्बर का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद यादगार है, इसी दिन साल 2007 में टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था, जिसके अमिट निशान भुलाएं नहीं जा सकेंगे।
भारत ने 15 साल पहले फाइनल में पाकिस्तान टीम को 5 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। आइए, जानते हैं कि खिताबी मुकाबले में जिन 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था आज वह क्या कर रहे है?
ये भी पढ़ें: कोई DSP तो कोई बना MP, जानिए अभी क्या कर रहे हैं भारत को पहला T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले सभी खिलाड़ी
1- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)
वैसे तो धोनी ने बल्ले के साथ फाइनल में केवल छह रन का योगदान दिया था लेकिन विकेट के पीछे खड़े होकर वह गेम बदलना जानते थे। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
फिलहाल वह आईपीएल खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी कर रहे हैं। बाकि का वक्त वह अपने परिवार के साथ बिता रहे है।
2- जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma)
फाइनल में आखिरी ओवर डालने वाले जोगिंदर शर्मा ने उस मुकाबले में दो विकेट चटकाए थे। उन्होंने ही आखिरी ओवर में मिस्बाह उल हक को आउट करके भारत को वर्ल्ड कप जिताया था।
फाइनल मुकाबले के बाद जोगिंदर शर्मा गुमनाम से हो गए और ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। मौजूदा समय में वह हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं।
3- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
फाइनल मैच में टीम के टॉप स्कोरर रहे गंभीर ने उस मुकाबले में 75 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। उन्होंने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस समय वह पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद (MP) हैं। इसके अलावा वह मौजूदा समय में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी खेल रहे हैं और साथ ही आईपीएल में लखनऊ टीम के मेंटॉर भी हैं। वह समय निकालकर कमेंट्री भी करते हुए नजर आते हैं।
4- युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस समय वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी खेल रहे हैं।
5- रोबिन उथप्पा (Robina Uthappa)
हाल ही में रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट को अलविदा कहा है, फाइनल मुकाबले में रोबिन ने आठ रन का योगदान दिया था। वह अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं।
6- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में केवल 16 गेंदों पर 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले रोहित इस समय तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेगी।
7- युसूफ पठान (Yusuf Pathan)
फाइनल मैच में युसूफ पठान ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाए थे, जब सहवाग चोटिल हो गए थे तो उनकी जगह पर युसूफ को प्लेइंग XI में जगह मिली थी। वर्तमान में युसूफ पठान रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंंड्स लीग में खेल रहे हैं।
8- इरफान पठान (Irfan Pathan)
यूसुफ के भाई इरफान ने फाइनल में शानदार परफॉर्मेंस किया था।उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। वह इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं।
9- एस श्रीसंत (S Sreesanth)
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत फाइनल में अपनी गेंदबाजी से ज्यादा फील्डिंग को लेकर सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने मिस्बाह उल हक का विनिंग कैच लिया था। इसके अलावा उन्हाेंने एक विकेट भी चटकाया था।
साल 2013 में आईपीएल में मैच फिक्सिंग के मामले में बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। हालांकि उन्होंने फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और अब वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज तथा लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं।
10- हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)
आफ स्पिनर हरभजन सिंह फाइनल में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने तीन ओवर में ही 36 रन लुटा दिए थे। क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भज्जी आम आदमी पार्टी के टिकट से राज्य सभा के सांसद हैं। इसके साथ ही भज्जी गंभीर की तरफ मैदान पर कमेंट्री करते हुए और टॉक शो में भाग लेते हुए
11- आरपी सिंह (RP Singh)
फाइनल मुकाबले में तीन विकेट चटकाने वाले आरपी सिंह वर्तमान में क्रिकेट से जुड़े हुए है, अक्सर हम उन्हें कमेंट्री करते हुए सुनते है। 2007 के विजेता टीम में शामिल आरपी 011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।