साल 2019 के नवंबर महीने के बाद से विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। इसको लेकर विराट कोहली की हमेशा आलोचना होती रहती है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को भी विराट कोहली की 71वी सेंचुरी का इंतजार है। इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट मुकाबला 1 जुलाई शुक्रवार से खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली के फॉर्म को लेकर पहली बार अपनी बात कही है।
द्रविड़ ने कहा, ‘खिलाड़ी अपने करियर के दौरान अलग-अलग दौर से गुजरते हैं और मुझे नहीं लगता कि विराट में प्रेरणा या ललक की कमी है।’ उन्होंने कहा, ‘हमेशा जोर शतक पर नहीं रहना चाहिए। केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कठिन हालात में बनाए गए 79 रन भी उम्दा थे। वह सेंचुरी तक नहीं पहुंचे लेकिन वह बढ़िया पारी थी। उसने इतने ऊंचे मानदंड बनाए हैं कि लोग शतक को ही कामयाबी मानते हैं लेकिन एक कोच के नजरिये से मैं उससे मैच जिताने वाला योगदान चाहता हूं, भले ही वह 50 या 60 रन क्यों ना हो।’
सबसे मेहनती खिलाड़ी है विराट कोहली
इसके साथ ही द्रविड़ ने विराट कोहली के लिए कहा की, ‘उन्होंने अभी तक जितने खिलाड़ियों को देखा है, उनमें विराट सबसे ज्यादा मेहनती क्रिकेटरों में से एक हैं। जिस तरह से वह प्रैक्टिस मैच में खेला था, वह हर बॉक्स (पैमाने) पर राइट का टिक लगा रहा था.’
कब लगाया कोहली ने अपना आखरी शतक
विराट कोहली ने अपना आखरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में लगाया था। इस मैच में उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से कोहली ने कई बार अर्धशतक लगाए है परंतु उनको शतक में तब्दील करने में वह नाकामयाब रहे।