अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स महासंघ (FICA) को नया अध्यक्ष मिल गया है, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला दिग्गज क्रिकेटर लिसा स्थालेकर फिका की अध्यक्ष चुनी गई है। यह पहली बार हुआ है कि यह पद किसी महिला को मिला हो। स्विट्जरलैंड के नियोन में आयोजित फिका कार्यकारी समिति की बैठक में 42 साल की स्थालेकर के नाम पर मुहर लगी।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी स्थालेकर एफआईसीए की पहली महिला अध्यक्ष हैं, लिसा से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज बैरी रिचर्ड्स, वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर जिमी एडम्स और हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी यह पद संभाल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने मोहम्मद आमिर को बताया था ‘साधारण’ गेंदबाज, अब छह साल बाद पाक बॉलर ने दिया जवाब
खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के तरफ से आठ टेस्ट और 125 महिला वनडे खेलने वाली लिसा का जन्म भारत में ही हुआ था, पुणे में जन्मी स्टालेकर ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 187 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। स्टालेकर ने 125 वनडे मैचों में दो शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2728 रन बनाए।
इसके अलावा उन्होंने ऑफ स्पिनर के रूप में 146 विकेट भी लिये। वह वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थी। उन्होंने आठ टेस्ट और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले। उन्हें 2021 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था।
अध्यक्ष बनने के बाद स्थालेकर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- हम खेल के नये दौर में प्रवेश कर रहे हैं। अब चाहे पुरुष हो या महिला, दोनों ही काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। क्रिकेट अब एक वैश्विक खेल बन रहा है। इसे पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 साल के बच्चे के यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हुए पाक के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, वायरल हो रहा है वीडियो