आईपीएल के हर मैच में कुछ न कुछ हमें अलग जरूर देखने को मिलता है कभी कोई स्टार प्लेयर शानदार प्रदर्शन कर जाता है तो कभी कोई नया स्टार सामने आता है। ऐसा ही एक स्टार उभरकर आया है आईपीएल के पिछले मैच में।
एक और नया सितारा
रविवार की रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 20वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन रन से हरा दिया। राजस्थान की इस रोमांचक जीत में एक ऐसे खिलाड़ी का योगदान रहा, जिसका नाम आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा।
जी, हां हम बात कर रहे हैं मैच में आखिरी ओवर फेंकने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) का, अंतिम ओवर में लखनऊ को जीत दर्ज करने के लिए कुल 15 रनों की जरूरत थी और गेंद थी युवा गेंदबाज कुलदीप सेन के हाथों में।
तीन गेंदें डॉट फेंककर टीम को जीताया
अपने आईपीएल करियर का पहला मैच खेल रहे कुलदीप को लेकर सभी सोच रहे थे की वह काफी नर्वस होंगे और अंतिम ओवर के दबाब को नहीं झेल पाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कुलदीप सेन ने आखिरी ओवर में वाइड यॉर्कर सहित तीन गेंदें डॉट फेंककर लखनऊ को जीत से दूर कर दिया। उन्होंने मुकाबले में चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
कौन हैं कुलदीप सेन?
आईपीएल 2022 से ठीक पहले हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने कुलदीप को मात्र 20 लाख रुपये में खरीदा था, उस समय किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि कुलदीप इस सीजन में टीम के लिए जीत के हीरो बनेंगे।
कुलदीप मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले है, उन्हें 18 T20 मैच खेलने का अनुभव है। इसके अलावा उन्होंने साथ ही 16 फर्स्ट क्लास मैच और तीन लिस्ट ए मैच भी खेला है। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा चुके हैं। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी मैच के बाद कहा कि उन्होंने कुलदीप सेन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देखा है और वह उनकी प्रतिभा से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
पिता चलाते है सैलून की दुकान
उनके पिता रामपाल सेन शहर में एक सैलून की दुकान चलाते हैं। कुलदीप सेन ने आठ की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट चटकाए थे और 25 विकेटों के साथ सीजन को खत्म किया था। कुलदीप सेन के नाम 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 44 विकेट जबकि 18 टी20 मैचों में 12 विकेट है।