बीते दिनों टीम इंडिया महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई, इस हार से टीम इंडिया समेत लाखों भारतीय फैंस का विश्व कप चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। अपने अंतिम लीग मुकाबले में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हार गई।
इस नतीजे के साथ ही भारतीय क्रिकेट में बदलाव की बातें भी होने लगी हैं, मिताली राज (Mithali Raj) की जगह टीम इंडिया के नए कप्तान की बात भी उठ रही है. मिताली ने 2022 वर्ल्ड कप तक कप्तानी की बात कही थी. ऐसे में उन्हें अब बदला जा सकता है।
दरअसल मिताली राज 39 साल की हो चुकी हैं और उनका करियर अपने अंतिम चरण में है, हालाँकि मिताली ने अपने सन्यास को लेकर कुछ कहा नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के नए कप्तान की चर्चा होने लगी है।
टी20 फॉर्मेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मांधना नए कप्तान की रेस में आगे मानी जा रही हैं
भारत की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी ने कहा, ‘मिताली और झूलन भारत की तरफ से खेलने वाली बेस्ट खिलाड़ियों में शामिल हैं. लेकिन यदि वे संन्यास का ऐलान नहीं करती हैं तो बीसीसीआई को उनके बारे में फैसला करना होगा. हमें भविष्य की तैयारी करनी होगी. हरमनप्रीत कौर या स्मृति मांधना में से किसी को कप्तानी मिल सकती है.’
पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी का कहना है कि स्मृति मांधना जिम्मेदारी लेने के साथ ही लगातार रन बनाती हैं, ऐसे में वह मिताली राज की जगह कप्तानी संभाल सकती हैं।