इंग्लैंड और भारत के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 7 जुलाई यानी आज से होगा। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला रात 10:30 बजे से शुरू होगा। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए रोहित शर्मा टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। परंतु अब वह बिल्कुल ठीक है और आज भारतीय टीम के लिए कप्तानी करने के लिए बिल्कुल तैयार है।
रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते है परंतु आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए दीपक हुड्डा ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। पहले मैच में हुडा ने नाबाद 47 और दूसरे मैच में शतक जड़ा था तो ऐसे में वह भी ओपनिंग कर सकते है।
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन ने भी 77 रनों की शानदार पारी खेली थी। तो वह भी ओपनिंग के लिए एक ऑप्शन है। आज के मैच के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आज के मुकाबले के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह अवेलेबल नहीं होंगे।
बात करें प्लेइंग इलेवन की तो उमरान मलिक को आज के मुकाबले के लिए शामिल किया जा सकता है। रोहित शर्मा ने उमरान मलिक की टीम में सिलेक्शन को लेकर कहा की, “उमरान हमारी रणनीति में शामिल है। हम फिलहाल उसे उसकी भूमिका समझा रहे हैं और यह भी कि टीम उससे क्या चाहती है.”
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुडा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और उमरान मलिक