भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला आज से शुरू होने जा रहा है। साल 2002 के बाद से अभी तक भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं हारी है।
भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे है की भारतीय खिलाड़ी इस श्रंखला को भी अपने नाम करे। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव भी किए गए है।
यशस्वी जैसवाल करेंगे डेब्यू
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए यशस्वी जैसवाल टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे। जैसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे और शुभमन गिल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे।
इस सीजन आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में जैसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत उन्हें अब भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
कैसा रहेगा डोमिनिका में मौसम
बात अगर मौसम की करें तो डोमिनिका में टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 जुलाई को तेज़ बारिश के आसार है जिसके कारण इन दो दिनों का खेल रद्द भी हो सकता है। हालांकि क्रिकेट के फैंस चाहेंगे की यह ख़बर झूठी ही हो।
कैसी होगी डोमिनिका की पिच
बात करें पिच की तो डोमिनिका की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए बेहतरीन मानी जाती है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के नाम ज्यादा विकेट है। इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल तीनों के साथ मैदान पर उतर सकते है।