आईपीएल के 15 वे सीजन का आगाज हो चूका है, इस साल दो नई टीमों के जुड़ने से आईपीएल का रोमांच और भी अधिक बढ़ गया है। लखनऊ और गुजरात के रूप में इस सीजन से दो नई टीमें भाग ले रही है।
ऐसे में आज पहली बार ये दोनों टीमों ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया, लखनऊ और गुजरात के बीच यह मैच आज सोमवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, दूसरी तरफ लखनऊ के कप्तान KL Rahul पारी की शुरआत करने पहुंचे लेकिन हार्दिक ने अपने जिगरी यार को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया।
दरअसल हार्दिक पंड्या ने शानदार DRS लेकर अंपायर के निर्णय को पलट मैच की पहली ही गेंद पर टीम को विकेट दिलाई, गुजरात के तरफ से पहला ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंद डाली जो KL Rahul के बल्ले को छूती हुई चली गई।
गेंदबाज और विकेटकीपर ने जोरदार अपील किया लेकिन अंपायर मौन रहे फिर क्या था हार्दिक पंड्या ने DRS का इशारा कर दिया और जब थर्ड अंपायर ने अल्ट्रा एज में देखा की गेंद बल्ले को छू कर गई है फिर पूरी टीम में उत्साह भर गया। लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल पहली ही गेंद पर गोल्डन डक होकर चलते बने।
देखें वीडियो
KL Rahul c †Wade b Mohammed Shami 0 (1b 0x4 0x6) SR: 0. 🎯 🎳 pic.twitter.com/3chrHqkgiD
— Live Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) March 28, 2022