भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से हरा दिया है। विराट कोहली के बाद कप्तानी की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन जारी है। दूसरे टी20 में इंग्लैंड को हराने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की यह लगातार 14वीं टी20 जीत है। इतना ही नहीं वे तीनों फॉर्मेट में लगातार 19 जीत दर्ज कर चुके हैं। अब उनकी नजर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड पर होगी।
रिकी पोंटिंग के नाम बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में लगातार 20 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही रोहित शर्मा अब तक लगातार 19 जीत अपने नाम कर चुके है। 10 जुलाई यानी आज इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। अगर रोहित शर्मा आज का मुकाबला जीत जाते है तो वह रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी ने इंग्लैंड में की भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात, बीसीसीआई ने तस्वीर शेयर कर लिखा- जो कहा, वो सबने सुना!
रोहित शर्मा की 19 जीत की बात करें, तो इसमें 14 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट शामिल है। रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहद अच्छा है। वे अब तक खेले 30 में से 26 मुकाबले जीत चुके हैं।
यानी बतौर कप्तान उन्होंने लगभग 87 फीसदी मुकाबले जीते हैं। दुनिया का अन्य कोई कप्तान 82 फीसदी मैच भी नहीं जीत सका है। अफगानिस्तान के असगर अफगान ने बतौर कप्तान 81 फीसदी मैच जीते।