भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की श्रंखला का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को तीन रनों से हरा दिया। आज का मुकाबला जीतकर भारत सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगा तो वहीं दूसरी ओर वेस्ट इंडीज आज का मैच अपने नाम करके सीरीज में वापसी करने को देखेगा।
अब बात करे आज की प्लेइंग इलेवन की तो भारत अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रहा है तो ऐसे में आज टीम में बदलाव होना मुश्किल होगा। गेंदबाजी में एक बदलाव संभव है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। परंतु कप्तान शिखर धवन और टीम मैनेजमेंट चाहेगा की टीम में बदलाव ना ही हो।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा
बात करे वेस्ट इंडीज की तो वेस्ट इंडीज के स्टार ऑल राउंडर जेसन होल्डर कोरोना संक्रमित हो चुके है। उनकी कमी वेस्ट इंडीज को खल रही है। टीम को एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश है, जो डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर सके और जरूरत पड़ने पर मैच फिनिश कर सके।