आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 3-0 से हरा दिया है। वर्ल्ड कप सुपर लीग में अभी तक न्यूजीलैंड ही ऐसी टीम है जो एक भी मुकाबला नहीं हरी है। न्यूजील्ड ने अभी तक 9 मुकाबले खेले है और सभी जीते भी। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 360 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आयरलैंड की टीम ने 359 रन बना लिए थे और महज 1 रन से यह मुकाबला हार गई।
आयरलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 90 अंकों के साथ वर्ल्ड कप सुपर लीग में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। तो वहीं भारतीय टीम सातवें स्थान पर है। परंतु टीम इंडिया को कोई खतरा नहीं है। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के पास है जिस वजह से टीम डायरेक्ट क्वालीफआई करेगी।
क्या है वर्ल्ड कप सुपर लीग
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए सुपर लीग का यह पहला संस्करण है। इस लीग के जरिए भारत के अलावा 7 अन्य टीम वर्ल्ड कप 2022 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी और बाकी बची दो टीमों का चयन वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए किए जाएंगे।
इस लीग के पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड 125 अंक के साथ टॉप पर है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रमश: 120 और 100 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर है। वहीं पाकिस्तान 90 अंकों के साथ पांचवे, वेस्टइंडीज 80 अंकों के साथ छठें और ऑस्ट्रेलिया 70 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है।