भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दो दिन के खेल तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए है।
दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जैसवाल नाबाद 143 और कोहली नाबाद 36 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है। भारतीय टीम ने 162 रन की लीड अपने नाम कर ली है।
जैसवाल ने जड़ा डेब्यू मैच में शतक
अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जैसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। जैसवाल ने 215 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शतक लगाया। इसके साथ ही जैसवाल बतौर ओपनर भारत के बाहर डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए है।
विदेशी सरजमीं पर शतक जड़ने वाले बने पहले भारतीय ओपनर
यह भी पढ़े: अश्विन ने तोड़ा डेल स्टेन का बड़ा रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 700 विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में शतक जड़ कर जैसवाल ने इतिहास रच दिया है। इससे पहले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने बतौर ओपनर शतक लगाया था। शिखर धवन ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 और पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी।
इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय सरजमीं पर ही शतक लगाए थे परंतु जैसवाल ने अपने डेब्यू मैच में विदेशी सरजमीं पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन चुके है।
कप्तान रोहित शर्मा ने भी जड़ा शतक
जैसवाल के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने 221 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमे उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए।