भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने अपने नाम कर ली है। सीरीज के दूसरे और रोमांचक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को दो विकेटों से हरा दिया है। मैच समाप्त होने के बाद 32 वर्षीय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच के हीरो अक्षर पटेल और अपना पहला वनडे मुकाबला खेलने वाले आवेश खान का ‘चहल टीवी’ पर इंटरव्यू लिया।
तीनों खिलाड़ियों का यह इंटरव्यू अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि वह इस मुकाबले को लेकर इतने प्रेशर में थे कि उन्होंने अपने सारे नाखून चबा डाले। यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें ऐसा प्रेशर अपने शादी के दौरान भी महसूस नहीं हुआ था।
Chahal TV 📺 is back – this time from The Caribbean 😎 👌
This episode ft., 2nd #WIvIND ODI batting hero – @akshar2026 & ODI debutant @Avesh_6. 👍 👍 – By @28anand
Full interview 🎥 🔽 #TeamIndia | @yuzi_chahalhttps://t.co/KbrajeCbYR pic.twitter.com/Ulb42hOdvO
— BCCI (@BCCI) July 25, 2022
वीडियो में अक्षर पटेल ने इनिंग के दौरान आवेश खान द्वारा मिली सलाह के बारे में भी हस्ते हुए बताया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘भाई देख उसके भी 10 ओवर खत्म हो गए हैं. बाकी तीनों के भी 10 ओवर खत्म हो गए, लेकिन एक गेंदबाज का एक ओवर बचा रहेगा।’ वहीं आवेश ने कहा, ‘हमारी पार्टनरशिप अच्छी रही। अक्षर भाई ने मुझे कहा मार तू खुलकर मैंने कहा ठीक है मारता हूं फिर।’