तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मुकाबले में 50 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद टी20 सीरीज के लिए मात्र एक दिन का समय था जिसके चलते सीनियर खिलाड़ियों को पहले टी20 मुकाबले के लिए आराम दिया गया।
विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा शानदार फॉर्म में चल रहे है। तो ऐसे में दूसरे मुकाबले के लिए विराट कोहली की टीम में जगह अब मुश्किल नज़र आ रही है। जहीर खान ने दूसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी जिसमे उन्होंने सिर्फ एक बदलाव ही किया। दूसरे और तीसरे मुकाबले में अर्शदीप सिंह के अवेलेबल ना होने के कारण उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है।
जहीर खान ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ‘यहां बैठकर पता करना मुश्किल है चयन के मामले में किस तरह टीम जा रही है। आपने देखा कि भारत ने सीरीज का पहला मैच जीता और फिर शेष सीरीज में कोई बदलाव नहीं किया। मुझे नहीं लगता कि कोई बदलाव किया जाएगा। अगर हुआ भी तो एक बदलाव की संभावना है। हमें देखना होगा कि क्या बदलाव किया जाएगा।’
जहीर खान की दूसरे टी20 के लिए प्लेइंग 11 – इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।